पटना: बिहार की राजनीति में आज बड़ा धमाका हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अनुशासनहीन नेताओं पर गाज गिरा दी है। पार्टी ने अपने विवादित बयानों और गतिविधियों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल समेत कुल पाँच नेताओं को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह कार्रवाई पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इन नेताओं को पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्य करने और संगठन के अनुशासन का उल्लंघन करने के कारण निष्कासित किया गया है।
निष्कासित नेताओं की सूची:
1. नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर (भागलपुर)
2. हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा (कटिहार)
3. संजीत श्याम सिंह, पूर्व विधायक, गया
4. महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, गयाघाट (मुजफ्फरपुर)
5. प्रभात किरण, नेता, गयाघाट (मुजफ्फरपुर)
जदयू के इस सख्त कदम ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि यह निर्णय पार्टी की छवि सुधारने और आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जदयू ने यह कदम यह संदेश देने के लिए उठाया है कि पार्टी अब किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या असंतोष को बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं, विपक्षी दलों ने इसे जदयू के भीतर बढ़ती अंदरूनी कलह का परिणाम बताया है।