Home चैनपुर 60 दिनों में धान की फसल तैयार, अब सब्जी बो कर लाभ...

60 दिनों में धान की फसल तैयार, अब सब्जी बो कर लाभ उठाएंगे किसान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खेतों में धान की फसल लगे हुए हैं, ज्यादातर धान के पौधों में फल आ चुके हैं, जो अंतिम समय में बुवाई किए हैं उनके फसलों में फूल लगे हुए हैं, मगर चैनपुर प्रखंड में एक ऐसे भी जागरूक किसान हैं जिनके फसल बिल्कुल तैयार हो चुके हैं बारिश रहने के कारण फसल की कटाई 8 दिन से लंबित पड़ी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

उक्त जागरूक किसान चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना के ग्राम मदुरना के निवासी प्रभु नारायण सिंह है, जिनके द्वारा साईं कृष्णा नाम के धान के बीज का उपयोग किया गया और 60 दिनों में उनके धान की फसल तैयार हो गई।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर जागरूक किसान प्रभु नारायण सिंह जो कि ग्राम पंचायत मदुरना के पूर्व मुखिया भी हैं।

उनके द्वारा बताया गया, बीज भंडार के बीज विक्रेता के माध्यम से इन्हें साईं कृष्णा नाम के धान के किस्म की जानकारी दी गई जो 60 दिनों में तैयार होने की बात कही गई थी, इसके पूर्व भी 1 वर्ष इन्होंने इस धान के बीज का उपयोग किया था, उस वर्ष भी अच्छा फसल प्राप्त हुआ था, दुसरे वर्ष भी इनके द्वारा उसी धान के बीज का उपयोग किया गया और 60 दिनों में धान के फसल तैयार हो चुके हैं, हालांकि बारिश होने के कारण धान की कटाई 8 दिनों से लंबित है।

धान के चावल खुशबूदार है, चावल के दाने पतले और लंबे हैं जिस वजह से, शादी विवाह के मौके पर भी इसका लोगों के द्वारा अच्छा उपयोग किया जाता है, प्रत्येक 1 एकड़ में 35 से 40 क्विंटल तक धान की उपज हो जाती है।
अन्य किसानों को भी सलाह देते हुए प्रभु नारायण सिंह के द्वारा बताया गया 60 दिनों में यह फसल तैयार होकर काटने योग्य हो जाता है, जिसके बाद खेत खाली होने पर किसान परती भूमि में सब्जी बो कर अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं, इस तरह से किसान कि आय काफी बढ़ेगी, और किसान के आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Exit mobile version