Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर से एक बड़ी खबर है थाना क्षेत्र के हरसू ब्रह्म धाम से पुरब सरसों के खेत में देर शाम 4 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की सूचना पर बरामद किया है, मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय सुलेमान कुरैशी के 38 वर्षीय पुत्र मंगरु कुरैशी के रूप में हुई है जो चैनपुर वार्ड संख्या 12 के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगरु कुरैशी 22 फरवरी को घर से निकले थे, फिर वापस नहीं लौटे, परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली, इसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, पुलिस युवक की खोज में जुटी हुई थी, रविवार की शाम 6 बजे के करीब गांव के कुछ लोगों के द्वारा हरसू ब्रह्म धाम के पुरब सरसों के खेत में मंगरु कुरैशी का शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया शाम 6 बजे के करीब स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी, एक व्यक्ति का शव सरसों के खेत में पड़ा है मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो गले में गमछा लगाकर फांसी लगा हुआ पाया गया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, मामले को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।