Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बरामद स्मैक की कीमत 25 लाख आंकी गई है गिरफ्तार तस्करों में मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी विपुल सिंह, कौशिक नगर के ही वार्ड संख्या चार निवासी रोशन कुमार, मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी बादल कुमार उर्फ गुडडू व सहायक थाना क्षेत्र के रजनी चौक निवासी छोटू कुमार शामिल है।
इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने बताया की स्मैक की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उनके स्तर से सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में विशेष समय टीम का गठन किया गया इस टीम में सदर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर, जलालगढ़ थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, प्रशिक्षु पुअनि अंशु कुमारी, जलालगढ़ थाना के पुअनि शशिकांत सिंह, तकनीकी शाखा के पुअनि पंकज आनंद, सिपाही रोहित, सरोज कुमार एवं इंद्रजीत कुमार शामिल थे।
इस टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर सक्रिय स्मैक गिरोह के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई गई, सूचना के आधार पर जलालगढ़ थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बाल के साथ छोटे-छोटे सभी रास्ते पर नाकेबंदी कर टीम के सदस्यों ने जांच अभियान शुरू किया इस दौरान स्थित सीमा काली मंदिर के सामने पश्चिम लोन से आ रहे काले और सफ़ेद रैंड की कार को संदेह के आधार पर पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी ली।
पुलिस को चारों तस्करों के पास से कुल 600 ग्राम स्मैक बरामद किया गया पूछताछ में बताया की वे लोग पश्चिम बंगाल के दालकोला एवं अन्य स्थानों से इसे खरीद कर लाते हैं और पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में से खपाते हैं, पुलिस ने इन चारों तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के आधार पर इस रैकेट के अन्य सदस्यों की पहचान व गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।