Home भभुआ 2025 में चिराग पासवान को ही CM बनाना है एकमात्र लक्ष्य, डॉ...

2025 में चिराग पासवान को ही CM बनाना है एकमात्र लक्ष्य, डॉ सत्यानंद

ns news

Bihar: कैमूर जिले पहुंचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर और जमुई सीटों से हमलोग समझौता करने वाले नहीं हैं, दरअसल भभुआ सर्किट हाउस में कहा कि 2025 में चिराग पासवान को ही मुख्यमंत्री बनाना है, एकमात्र लक्ष्य एनडीए से गठबंधन होने के बाद हम सभी 40 सीटों पर बिहार में चुनाव जीतेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

डॉ सत्यानंद शर्मा ने बताया कि आजादी के 76 साल बाद भी लोकतंत्र के साथ आज तक भी जितनी पार्टियां आई, सत्ता में उसने खिलवाड़ किया, देश की एक तिहाई आबादी अति पिछड़ा समाज की है, जिसकी आबादी बिहार और देश में 36 प्रतिशत है, उसको देश के मुख्यधारा से काटकर चलने का काम किया, देश में दो प्रकार के दलित का निर्धारण किया गया था, एक सछूत और एक अछूत, अछूत दलित के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई और उनको ऊपर लाने का प्रयास किया गया, लेकिन जो सछूत दलित हैं उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई।

आज उसकी लड़ाई लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शुरू किया है और वह उन्हें सत्ता और संपत्ति में हिस्सेदार बनाने का काम करेंगे, 30 जुलाई को विशाल अति पिछड़ा सम्मेलन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होगा, जहां से इसका शंखनाद किया जाएगा, सबसे बड़ी बात यह वोट जिसके साथ गया वही सत्ता में रहा है, आज फिर एक बार यह वोट करवट ले रहा है चिराग पासवान के साथ जाएगा और चिराग पासवान 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे हमारी पार्टी शुरू से ही मिशन 2024 को लेकर काम कर रही है, कितनी सीटों पर लोजपा रामविलास बिहार में चुनाव लड़ेगा इसका फैसला बड़े लोग करेंगे, हम इस लोकसभा में जमुई और हाजीपुर दोनों जगह से लड़ेंगे, इससे कोई समझौता नहीं होगा।

 

Exit mobile version