Home औरंगाबाद पशु चमड़ा लदे पिकअप को पकड़ा सड़क जाम, हंगामा, पुलिस के खिलाफ...

पशु चमड़ा लदे पिकअप को पकड़ा सड़क जाम, हंगामा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

ns news

Bihar: औरंगाबाद जिले के स्थानीय शहर क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के पास बुधवार की रात करीब 9 बजे कुछ युवकों ने पशु के चमड़े लदे पिकअप को पकड़ लिया, पिकअप के पकड़े जाने के बाद युवको ने फोन करके कई लोगों को बुला लिया और सड़क जाम कर दिया वाहन चालक और उस पर बैठे दो चमड़ा तस्करों की जमकर पिटाई कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा बजरंग दल से लेकर अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

लोगों का कहना है कि शहर के कसाई मोहल्ले में प्रतिदिन पशुओं का वध किया जा रहा है पर जिला और पुलिस प्रशासन मौन खड़े देख रहे हैं सड़क जाम किये संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ माह पहले शहर में आवारा पशुओं को पकड़े जाने के बाद पशुओं का वध करने वाले लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मियों पर हमला किया, फायरिंग की, शहर के एक दिव्यांग व्यवसायी को पिटकर हाथ तोड़ दिया फिर भी प्रशासन पशु वध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिससे आज भी पशुओं का वध रुका नहीं है।

भीड़ का आक्रोश देख पुलिस ने किसी तरह चालक और चमड़ा तस्करों को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना पहुंची, करीब एक घंटा बाद नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण, दरोगा राम एकबाल यादव पुलिस बल और अन्य दरोगा के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे संगठन के कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाने लगे, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के समक्ष जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शहर के पशु वध पर रोक लगाने की मांग की, करीब एक घंटे तक पुलिस को भीड़ को शांत करने में काफी मश्कत करना पड़ा।

Exit mobile version