Home चैनपुर 100 भेड़ों को लूट ले गए तीन अज्ञात FIR दर्ज

100 भेड़ों को लूट ले गए तीन अज्ञात FIR दर्ज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरिया डीह में भेड़ चालकों को मारपीट कर 100 भेड़ अज्ञात अपराधी लूट ले गए हैं, इस मामले को लेकर भेड़ चालक के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आवेदन में गोविंद पाल पिता स्वर्गीय रामकृत पाल ग्राम सौखरा थाना चांद जिला कैमूर के द्वारा बताया गया है 22 नवंबर 2024 की शाम 4:00 बजे गांव के ही रामजन्म पाल पिता स्वर्गीय बेचई पाल दोनों लोग एक साथ अपना 200 भेड़ लेकर ग्राम चमरिया डीह भेड़ को चराने के लिए गए थे, जहां तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे जिन के द्वारा दोनों भेड़ चालकों के मुंह पर नशीला पदार्थ डाल दिए।

जिसमें रामजन्म पाल तो बेहोश हो गए मगर गोविंद पाल के ऊपर नशीला पदार्थ का असर नहीं हुआ, जिसके बाद लोगों के द्वारा हाथ में लिए गए कुल्हाड़ी से गोविंद पाल के सर पर मार दिया गया, जिसमें यह बेहोश हो गए जब होश में आए तो 100 भेड़ उक्त तीनों लोग लेकर मौके पर से फरार हो चुके थे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया सौ भेड़ चोरी होने के बात सामने आई है प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

Exit mobile version