Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंखरा चैनपुर मार्ग में स्थित दक्षिण बिहार बैंक के सामने शुक्रवार की सुबह 8 बजे के करीब सामने से आ रही एक कार से तेज रफ्तार की बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई इस कारण बाइक पर सवार युवक घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल युवक की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है जो ईदगहिया के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर की तरफ से बाइक सवार अजीत कुमार जा रहा था, उस दौरान दक्षिण बिहार बैंक के सामने एक ट्रक को वह तेज रफ्तार में ओवरटेक करने लगा तभी अवंखरा की तरफ से आ रही कार से बाइक सवार की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि इस दुर्घटना में स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार को मामूली चोटे आई फिर भी ऐतिहात तौर पर लोगों के द्वारा युवक को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाएगा, जहां उसका इलाज किया गया। वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया बाइक और कार की टक्कर में घायल युवक को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जबकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को चैनपुर थाना लाया गया है।
Post Views: 45