Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के घर में आंगन में नहा रही एक लड़की को देखकर गांव के ही युवक के द्वारा अश्लील इशारे करने के मामले को लेकर लड़की के मां के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है, दिए गए आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान विंध्याचल कुमार के रूप में है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए लड़की की मां के द्वारा बताया गया है उनकी पुत्री आंगन में नहा रही थी उस दौरान गांव के ही सूरज कुमार घर के बगल में स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़कर लड़की को देखकर गंदे इशारे करने लगा, लड़के की हरकत से परेशान युवती अपने घर में मां को इस बात की जानकारी देते हुए शिकायत की, जिसपर युवती के भाई ने सूरज कुमार के घर पहुंच कर इसकी शिकायत की, जिस पर सूरज कुमार एवं उसके बड़े भाई विंध्याचल कुमार के द्वारा युवती के भाई के साथ गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गई।
लड़की की मां ने आगे बताया है इस तरह की हरकत पुर्व में भी सूरज कुमार के द्वारा कई बार किया गया है जब भी लड़की शौच को जाती है तो रास्ते में भद्दी भद्दी गालियां एवं अश्लील इशारे करता रहा है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया युवती के साथ अश्लील इशारे करने के मामले में एवं जान मारने की धमकी देने के मामले में लड़की की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत विंध्याचल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।