Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ लखमणपुर रोड में इसिया मोड़ के समीप उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे एक युवक को पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है, गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश थाना चकिया ग्राम पचावनिया के निवासी बाबा चौहान पिता शारदा सिंह के रूप में हुई है, जिसके पास से कुल 140 पीस अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बरामद किया गया है, जिसकी प्रति पीस की मात्रा 180 एमएल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश से एक युवक काले रंग के बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब लेकर आ रहा है, सूचना पर पुलिस मेढ़ लखमनपुर रोड के सरैया मोड़ पर पहुंची जहां काले रंग के बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, जांच के क्रम में पीट्ठू बैग एवं बाइक की डिक्की और सीट के नीचे बनाए गए लोहे के तहखाने से कुल 140 पीस अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 25.2 लीटर है।
पुछताछ में उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बेचने की बात स्वीकार की गई, मौके पर से बाइक को जब्त करते हुए थाना लाकर उक्त व्यक्ति द्वारा शराब की खेप कहां लेकर जाया जा रहा था जिससे संबंधित पूछताछ की जा रही है, उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।