Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में बीते 10 दिनों से लगातार बीज की अनुपलब्धता के बीच सोमवार को महज 60 क्विंटल गेहूं के बीज उपलब्ध हो सके, जो महज 1 घंटे में ही समाप्त हो गया, गेहूं के बीज वितरण की सूचना पर मौके पर पहुंचे काफी संख्या में किसान मायूस होकर खाली हाथ लौटे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल इस समय चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में काफी तेजी से धान की कटनी चल रही है, वैसे किसान जिनके खेतों में धान की कटनी हो चुकी है, वह बुवाई के लिए लगातार प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं, शुरुआती दौर में तो प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज वितरण हो रहा था, बीच में बीज समाप्त होने के बाद लगातार 10 दिनों से बीज प्रखंड कृषि कार्यालय में अनुपलब्ध था, किसान खाली हाथ लौट रहे थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर बीएओ परमात्मा सिंह के द्वारा बताया गया शुरुआती दौर में गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों आदि के बीज पर्याप्त मात्रा में पहुंचे थे, जो वितरण होने के बाद भी काफी संख्या में किसान बीज लेने से वंचित रह गए, बीते 10 दिनों से बीज अनुपलब्ध थे, लगातार मांग किए जाने के बाद सोमवार को 60 क्विंटल गेहूं के बीज उपलब्ध कराए गए थे, जो महज 35 से 36 किसानों के बीच ही वितरण हो सका, काफी संख्या में आए किसानों को बीज नहीं मिल सका है, लोग खाली हाथ लौटे हैं, दरअसल बीज की अनुपलब्धता के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है, उम्मीद है जल्द ही गेहूं के और बीज कृषि कार्यालय में पहुंचेंगे जिसके बाद किसानों को सूचना दी जाएगी और आवश्यकतानुसार किसान बीज प्राप्त कर सकेंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]