Home चैनपुर हिस्सा बटवारा को लेकर ससुर ने बहू को जमकर पीटा, किया गया...

हिस्सा बटवारा को लेकर ससुर ने बहू को जमकर पीटा, किया गया इलाज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदगांव में हिस्सा बटवारा को लेकर ससुर के द्वारा अपने बहू के साथ जमकर मारपीट की गई है, जिसमें बहू गंभीर रूप से घायल हो गई, मारपीट में देवर के द्वारा भी सहयोग किया गया है, घायल महिला का चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया जिसके उपरांत चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है, घायल महिला मनोज बिंद की पत्नी खुशबू देवी बताई गई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए घायल महिला खुशबू देवी एवं पति मनोज बिंद के द्वारा बताया गया हिस्सा बंटवारा को लेकर घर में बात चल रही थी, जिसमें इनके द्वारा अपने हिस्से की मांग की गई जिस पर मनोज बिंद के पिता ईश्वर बिंद ने बिहार सरकार की भूमि में हिस्सा दिया और कहा कि वही जाकर मकान बना कर रहो जिस पर पुत्र मनोज बिंद तैयार नहीं हुए, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा, पुत्र मनोज बिंद ने कहा की है घर छोड़कर जा रहे हैं।

जिसके बाद किसी के यहां से साइकिल लाने चले गए, इसी बीच ससुर ईश्वर बिंद एवं देवर संतोष बिंद के द्वारा लाठी डंडे से महिला खुशबू देवी के साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें खुशबू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, सर में गंभीर चोट आई जहां से पति के द्वारा थाने को सूचना देते हुए अस्पताल में इलाज कराया गया जिसके उपरांत, थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version