Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ जलप्रपात पर मंगलवार 3:00 बजे के करीब हाटा के एक युवक की हुई मौत के मामले में शुरुआती दौर में तो अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की बात बताई जा रही थी, मगर इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है, मृतक के भाई के द्वारा मृतक की मौत एक षड्यंत्र बताई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मृतक के भाई अमन कुमार केसरी उर्फ रिंकू केसरी पिता स्वर्गीय महादेव केसरी ने बताया, मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे के करीब हाटा के ही रहने वाले मनीष कुमार उर्फ अनु, सुभाष राजभर, लखन गुप्ता एवं सुधाकर पटेल के साथ इनके भाई अरुण केसरी अचानक करकटगढ़ घूमने फिरने चले गए, जब इनके छोटे भाई अमर केसरी ने अरुण केसरी का दुकान बंद देखा तो दुकान में कार्य करने करने वाले स्टाफ सुधाकर पटेल के नंबर पर फोन करके पूछा कि दुकान किस लिए बंद है।
जिस पर सुधाकर पटेल के द्वारा बताया गया, सभी लोग करकटगढ़ हैं और अरुण केसरी बेहोशी की हालत में है, किस कारण से बेहोश हुए हैं इसकी जानकारी के लिए अमर केसरी तत्काल करकटगढ़ जाने के लिए निकले तो, जगदंहवा डैम के समीप सभी लोगों से मुलाकात हुई सभी लोग अरुण केसरी को लेकर आ रहे थे, जिसके बाद अरुण केसरी को लेकर चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान मृत बताया।
तसल्ली के लिए दोबारा फिर से यह सभी भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे वहां भी चिकित्सकों ने मृत बताया पूछताछ करने पर साथ में करकटगढ़ गए युवकों के द्वारा बताया गया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है, जबकि चिकित्सकों के द्वारा जांच पड़ताल किया गया तो प्रथमदृष्टया चिकित्सकों का मानना था कि अकाशीय बिजली के कहीं भी शरीर पर निशान नहीं है, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ, सभी लोग वाराणसी जाकर शव का दाह संस्कार कर लौटे हैं थाने में आज घटना से संबंधित आवेदन देंगे।
वही आगे बताते हुए अमन केसरी ने कहा करकटगढ़ जलप्रपात पर दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई भी हुई थी, उसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जो इन्हें मिला है जिसमें दिख रहा है किसी बात को लेकर लोग झगड़ रहे हैं, मामला क्या है यह कुछ स्पष्ट नहीं है इन्हें पूर्ण रुप से विश्वास है अरुण केसरी की मौत एक षड्यंत्र है, इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।