Home दुर्गावती मैगी की पेटी में छिपाकर लाया जा रहा 2200 लीटर अंग्रेजी शराब...

मैगी की पेटी में छिपाकर लाया जा रहा 2200 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ डीसीएम ट्रक जब्त

2200 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ डीसीएम ट्रक जब्त

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलखिली टोलप्लाज़ा के 100 मीटर पूर्व तक मुसहरी टोली के पास में उत्पाद विभाग एवं दुर्गावती पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग जांच के दौरान पश्चिम दिशा की ओर से आ रही एक डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें जॉय कंपनी के नाम से मैंगी बॉक्स के नीचे छिपाकर रखे गए लगभग 2175 लिटर अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

2200 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ डीसीएम ट्रक जब्त

पुलिस शराब को बरामद करते हुए ट्रक को जब्त कर थाने ले आई और जब थाने में ट्रक के सघन जांच की गई तो ट्रक में 200 कार्टून शराब के साथ 530 खुली शराब की बोतल पाई गई है शराब की गिनती के दौरान मैकडॉउल कंपनी की 275ml की कुल चौबीस सौ बोतल शराब बरामद हुई है वही 750ml की कुल 1700 बोतल बरामद की गई है, पुलिस ने ट्रक के साथ चालक आंसू खां, पिता जुम्मा खाँ, ग्राम पिसावन, गुठदिया थाना, किशनगढ़ बॉस जिला अलवर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल और 1400 नगद भी बरामद किया है।

इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए तस्कर का मेडिकल जांच करवाकर भभुआ जेल भेज दिया गया है शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन काफी सख्त है और शराब तस्करी करने वालों के ऊपर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

Exit mobile version