Home चैनपुर हाटा के युवक का तालाब से शव बरामद, हत्या की आशंका

हाटा के युवक का तालाब से शव बरामद, हत्या की आशंका

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा मौजा में हाटा के एक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है, मृतक के शरीर पर कपड़े के नाम पर सिर्फ चड्डी था, तालाब में उपलाता शव को देखकर ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए गया, जिसके बाद अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली मृतक युवक की पहचान ग्राम हाटा के निवासी 30 वर्षीय आफताब अंसारी पिता क्यामुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक खरिगांवा अवंखरा मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप हनुमान राम का चेंबर स्थित है, वहां वाहनों के धुलाई का भी कार्य किया जाता है, उसी के लगभग 100 मीटर पिछे एक तालाब है, तालाब में सुबह 11 बजे के करीब स्थानीय किसी व्यक्ति के द्वारा उपलाता हुआ शव देखा गया, जिसके बाद युवक के द्वारा शोर मचाए जाने लगा, स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, उसी में से किसी व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाना को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया, युवक के शरीर पर सिर्फ चड्डी था, वही चेंबर के समीप युवक का जूता रखा हुआ देखा गया, पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया।

तभी मृतक युवक के पिता युवक को खोजते हुए उक्त चेंबर तक पहुंच गए, जहां युवक का शव देखकर युवक की पहचान अपने पुत्र के रूप में कि, जानकारी देते हुए मृतक के पिता क्यामुद्दीन अंसारी के द्वारा बताया गया मृतक युवक मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब घर से नाराज हो कर चला गया था, परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी, बुधवार अपने पुत्र को खोजने के लिए ही हनुमान राम के चेंबर के तरफ आए, क्योंकि हनुमान राम के चेंबर पर आकर अक्सर उनका पुत्र बैठता था, पिता क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया युवक की शादी लगभग 5 वर्ष पहले सैयदराजा में हुई है, मृतक युवक की एक 4 वर्षीय पुत्री भी है, जबकि एक बच्चा मृतक की पत्नी के गर्भ में पल रहा है।

वहीं संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव बरामद होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है, दबी जुबान लोगों के द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात कही जा रही है, तो कुछ लोगों के द्वारा कुछ और, मृतक के पिता के द्वारा भी घटना के वास्तविक कारणों तक नहीं पहुंचा जा सका हैं।

घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तालाब में शव था, बाहर निकलवाने के उपरांत युवक की पहचान हाटा के निवासी आफताब अंसारी के रूप में की गई, जहां से शव को कब्जे में लेकर थाने लाया गया, मृतक के पिता क्यामुद्दीन अंसारी की मौजूदगी में कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, मौत किन कारणों से हुई है यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है, घटना से संबंधित परिजनों के द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

Exit mobile version