Home पूर्वी चम्पारण हत्या के 7 दिन बात खुलासा पत्नी ने हीं की थी पति...

हत्या के 7 दिन बात खुलासा पत्नी ने हीं की थी पति की हत्या

दो नवंबर की रात हुई अनिल की हत्या के बाद छत पर खून को देखते लोगों की भीड़

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के मंगुरहरा घुसुकपुर टोला में एक युवक की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मृतक की पत्नी ने कबूला कि उसने ही रात में गड़ासी से पति की गला काटकर हत्या कर दी थी, पत्नी ने बताया कि उसका पति उसके साथ गाली-गलौज करते रहता था जिससे तंग आकर पत्नी ने 2 नवंबर की रात छत पर सो रहे पति की गड़ासी से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

घटना के बाद मृतक के पिता ने पुलिस में आवेदन दिया था जिसमें मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी को हत्या का आरोपित पाया गया, दरअसल खून से सने कपड़ा मिलने के बाद पत्नी राजकुमारी ने हत्या का राज खोल दिया है उसके बयान वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि छठ के पूजा में पोखरा नेपाल से मृतक अपने घर आया था और अपनी पत्नी को भी नेपाल बारा जिले के बलुआ बिहारी से बुलाकर घर ले आया हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और शव को बरामद करने के साथ पत्नी सहित दो करीबी को पूछताछ के लिए गई लेकिन उस वक्त कोई सुराग नहीं मिल सका जिसके बाद सभी को हिदायत देते हुए पुलिस तो ने छोड़ दिया।

घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को भी हत्या का शक पत्नी पर ही था जब पुलिस उसकी पत्नी और सगी बहन जो अनिल के बड़े भाई सुनील की पत्नी थी उसे उठाकर पूछताछ के लिए गई थी तब भी लोगों को शक हुआ फिर पुलिस के हाथ खून से सना कपड़ा लगा जिससे हत्या का खुलासा हुआ।

Exit mobile version