Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरा पुल के समीप गुरुवार की देर शाम कलेक्शन करके वापस जा रहे हैं एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 50 हजार रुपए की छिनौती कर ली गई है, घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के द्वारा माइक्रोफाइनेंस कर्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए पंकज मिश्रा पिता देवेंद्र मिश्रा जो की ग्राम बहुआरा, थाना इटाढी़, जिला बक्सर बिहार के निवासी हैं, उन्होंने बताया है वह माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कर्मी है, कलेक्शन करने के लिए खारिगांवा आए थे जहां से 50 हजार का कलेक्शन करके भभुआ ब्रांच में जमा करने के लिए जा रहे थे उस दौरान शाम 6:30 बजे के करीब हाजरा पुल से 200 मीटर पूरब मेन रोड पर पहले से घात लगाकर पल्सर मोटरसाइकिल के साथ खड़े दो लोगों के द्वारा इन्हें रुकवाया गया जिसके बाद मोबाइल छिनते हुए जमीन पर पटक दिया गया जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके उपरांत हथियार का भय दिखाकर कपड़े से मुंह बांध दिया और जींस के पेट में रखे गए 50 हजार रुपए निकाल लिया गया घटनाक्रम के बाद दोनों लोग बिना नंबर के पल्सर मोटरसाइकिल से खरिगावां की तरफ भाग निकले, अपराधियों में एक हेलमेट लगाया हुआ था जबकि दूसरा मुंह पर मास्क लगाए हुआ था, जिस कारण से यह किसी को पहचान नहीं सके इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिए।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।