Home भगवानपुर सुवरन नदी के किनारे मिला अधेड़ का लावारिस शव

सुवरन नदी के किनारे मिला अधेड़ का लावारिस शव

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय सुवरन नदी के समीप अधेड़ व्यक्ति का लावारिस शव बरामद किया गया है, ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद एसआई सुजीत कुमार पुलिस के साथ तुरंत सुवरन नदी के समीप पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

नदी किनारे पहुंची पुलिस ने देखा कि शव से काफी दुर्गंध आ रही है पुलिस की मानें तो करीब 3 दिन पूर्व का शव होने की उम्मीद जताई गई है अनुमान लगाया गया है कि अधेड़ व्यक्ति शौच करने गया होगा नदी के समीप गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी क्योंकि जिस जगह पर अधेड़ की मौत हुई है वह काफी गड्ढा है जंगली घास भूसा से चारों तरफ से घिरा हुआ है।

बुधवार को मछली मारने पहुंचे लोगों की नजर शव पड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई वही शव कहां का है और किसका है इसकी पहचान नहीं हो सकी है शव से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि पुलिस ने शव को प्लास्टिक में पैक करके पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा।

Exit mobile version