Home सीतामढ़ी सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे...

सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे पौने चार लाख रुपए

Bihar: सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बघारी व भुतहा सड़क पर बुधवार की शाम अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 3 लाख 77 हजार व मोबाइल लूट लिए जाने का मामला सामने आया है, इस घटना को तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है, पुलिस के अनुसार बघारी व भुतहा सड़क पर लगभग 4:15 बजे यह वारदात हुई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीतामढ़ी सुरसंड थाना
सीतामढ़ी सुरसंड थाना

Criminals looted four and a half lakh rupees from CSP operator in Sitamarhi on the strength of arms

On Wednesday evening, on Baghari and Bhuta road under Sursand police station area of Sitamarhi district, a case of robbing 3 lakh 77 thousand and mobile phone from CSP operator on the strength of weapons has come to light, this incident has been done by three criminals. According to Baghari, the incident took place at around 4:15 pm on the haunted road.

जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक द्वारा बघारी गांव से निकलते ही पुल के समीप ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक मोहम्मद जावेद अंसारी उर्फ मुन्ना को आगे से धक्का मारा और उसकी गर्दन पर रिवाल्वर सटाकर 3 लाख 77 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हनुमान चौक की ओर भाग निकले।

According to the information, as soon as the CSP operator left the village of Baghari, three criminals riding a blue Apache bike near the bridge pushed the CSP operator Mohammad Javed Ansari alias Munna from the front and robbed 3 lakh 77 thousand rupees and mobile by putting a revolver on his neck. Liya, after carrying out the incident, the criminals fled towards Hanuman Chowk.

सीएसपी संचालक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं, घटना के बाद सीएसपी संचालक ने शोर मचाया जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और घटना की जानकारी हुई, घटना की सूचना पर सुरसंड थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पहुंचे और नाकेबंदी कराई गई, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

The CSP operator runs the customer service center of the Central Bank of India, after the incident the CSP operator raised a noise, after which a crowd of people gathered and came to know about the incident, Sursand police station chief cum Inspector Navlesh Kumar Azad, Sub Inspector Manoj Kumar on the information of the incident Singh reached the spot and a blockade was made, but no clue could be found, the police is investigating the matter.

Exit mobile version