Home चैनपुर सीएसपी से 1 लाख रुपए नगद लेकर फरार हुए अपराधी

सीएसपी से 1 लाख रुपए नगद लेकर फरार हुए अपराधी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा चौक पर स्थित एक सीएसपी सेंटर से एक अज्ञात अपराधियों के द्वारा सीएसपी के काउंटर में रखे गए लगभग 1 लाख रुपए के करीब नगद राशि लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना से संबंधित जानकारी लेने पर सीएसपी संचालक अमित कुमार सिंह पिता स्वर्गीय बलवंत सिंह के द्वारा बताया गया अमित पीसीओ के नाम पर खरिगांवा चौक पर इनके अपने निजी मकान में दुकान है जहां ग्राहक सेवा केंद्र का भी संचालन किया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News सोमवार के दोपहर 1:30 बजे के करीब यह सीएसपी में बैठे हुए थे तभी इन्हें पेशाब लगा यह सीएसपी से उठकर पेशाब करने चले गए तभी पहले से घात लगाए हुए अपराधियों में से 1 अपराधी दुकान में घुसा और काउंटर में से कैश 1 लाख रुपए के करीब लेकर फरार हो गया जब दुकानदार अमित कुमार सिंह वापस सीएसपी में लौटे तो कैश काउंटर खुला हुआ था और उसमें रखे गए रुपए गायब थे, आसपास पुछताछ किया गया मगर कोई जानकारी नहीं मिली, जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो एक लड़का दुकान में घुसकर काउंटर से कैश लेकर भागता हुआ दिखा, तत्काल आसपास के और सीसीटीवी फुटेज से पता लगाते हुए पीछा करके पकड़ने का प्रयास किया गया, तो पता चला चौक से कुछ आगे पहले से उसके दो अन्य साथी बाइक लेकर खड़े थे।

जिसपर वह सवार हुआ और मौके पर से भाग निकला और अमांव होते हुए सिरबीट गांव की तरफ घुस गया, वापस आकर दुकानदार के द्वारा चैनपुर थाना को सूचना दी गई, वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है दिन दहाड़े सीएसपी सेंटर में घुसकर कैश काउंटर से कैश निकाल कर भाग जाना सामान्य बात नहीं है, अपराधी कितने बेख़ौफ़ हो चुके हैं यह इस बात की पुष्टि है, इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी खौफ है। वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेजा गया, जहां पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है, सीसीटीवी फुटेज आदि चेक किया जा रहा है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version