Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ौना में बीती रात अज्ञात कारणों से सीएसपी में लगी आग के कारण सीएसपी के सभी सामान सहित 1,76000 रुपए नगद जल जाने का मामला सामने आया है, घटना रात 8:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुकानदार के मुताबिक इस घटना से साढ़े चार लाख से ऊपर की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग लगने की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर सीएसपी संचालक दुलारे प्रजापति के पुत्र हरिशंकर प्रजापति ग्राम बढ़ौना के निवासी के द्वारा बताया गया कि ग्राम बढ़ौना में अपने निजी घर पर इनके द्वारा सीएसपी का संचालन किया जाता है, उसी दुकान में एलईडी लाइट, पंखा बनाने का कार्य एवं डीजे आदि भाड़ा पर देने का कार्य किया जाता है सभी सामान जिस कमरे में सीएसपी का संचालन किया जाता था।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
उसी में रखा जाता था, शाम 7:00 बजे के करीब यह दुकान बंद करके थोड़ी दूरी पर स्थित अपने पुराने वाले मकान पर गए थे, तभी स्थानीय कुछ लोगों से यह जानकारी मिली की दुकान में आग लगी हुई है जब यह दौड़कर दुकान पहुंचे तो पूरे दुकान में भीषण आग लगी हुई थी, दुकान का शटर बिल्कुल लाल था, स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह पानी डालकर सटर को ठंडा करते हुए शटर उठाया गया।
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
- उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
तब तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए थे इस आग लगने के कारण दुकान में रखा डीजे साउंड बॉक्स, एंपलीफायर, लैपटॉप, प्रिंटर, एलईडी के सभी सामान काउंटर आदि सभी जलकर राख हो गए। इसके साथ ही 1 लाख 76 हजार रुपए नगद जो इन्होंने दुकान के काउंटर में रखा था वह भी सभी आग में जलकर राख हो गए, इस अगलगी के कारण साढ़े चार लाख रुपए से ऊपर की छती इन्हें हुई है।
- पत्नी ने पति की गला काट हत्या कर फंदे से लटकाया शव
- पिता ने सीने में गोली मार कर दिया अपने इकलौते पुत्र की हत्या, पिता गिरफ्तार