Home पश्चिमी चम्पारण साली को लेकर जीजा हुआ फरार, युवती बरामद

साली को लेकर जीजा हुआ फरार, युवती बरामद

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के बानुछापर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया, घटना के बाद पीड़िता की मां ने थाने में दमाद समेत अन्य लोग खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, पहले तो लोक-लाज की वजह से खोजबीन की गई और आपस में मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहीं पुलिस ने अगवा युवती को बरामद कर लिया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बानुछापर ओपी

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अगवा युवती की मां ने अपने दामाद अरमान आलम पर शादी के लिए अपनी छोटी बेटी का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है, पह्रत लड़की को आरोपी जीजा अरमान आलम के घर मझौलिया के जौकटिया गांव से बरामद किया गया है वहीं आरोपी ने अपने परिजनों के साथ फरार है जिसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है, कोर्ट में पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कराने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा, दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपी दमाद समेत उनके पिता भोला मियां, अफसाना खातून, इरफान आलम को नामजद किया गया है।

दरअसल आरोपित बीते एक अप्रैल को ससुराल आया और युवती की उसकी मां को बताया कि उसकी बड़ी बेटी की तबीयत खराब है उसकी सेवा एवं बच्चों की देखभाल करने के लिए पीड़िता को अपने घर बुलाकर ले गया शाम में पीड़िता की मां जब अपनी बड़ी बेटी से हालचाल जानने के लिए फोन की तो पता चला कि वह लड़की को लेकर घर पहुंचा ही नहीं है।

Exit mobile version