Home जमुई दो अभ्रक तस्कर की हत्या, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

दो अभ्रक तस्कर की हत्या, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

ns news

Bihar: जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अति नक्सली प्रभावित क्षेत्रों की पंचायत के सिमराढाब गांव के जंगल में दो अभ्रक तस्कर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई, मृतकों की पहचान चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरका पत्थर गांव निवासी नावा भुल्ला पिता नुनेश्वर भुल्ला और मकरकेन गांव निवासी रामकिशोर यादव पिता जेहल यादव के रूप में की गई है घटना का पता तब चला जब ग्रामीण सोमवार की सुबह लकड़ी चुनने गए और उन्हें खून से लथपथ दो शव पड़ा दिखा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

एक मृतक का हाथ गमछे से बंधा हुआ था, ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई शव को देखने से प्रतीत होता है कि शव की पहचान छिपाने के लिए बेरहमी से मृतक के सिर को पत्थर से कूच दिया गया है ताकि मृतक की पहचान ना हो सके, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है हालांकि यह किसका फोन है इसकी पहचान पुलिस जुटी हुई है मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों रविवार की शाम घर से अपनी बुआ के यहां जाने के लिए निकले थे जिसके बाद युवक वापस नहीं लौटे स्वजनों के अनुसार हत्या का कारण अभ्रक तस्करी के दौरान हुई आपसी रंजिश है फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version