Home सारण सारण के मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद का रिश्वत मांगते ऑडियो प्रसारित, निलंबित

सारण के मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद का रिश्वत मांगते ऑडियो प्रसारित, निलंबित

Bihar: सारण जिले में भष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्यवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद को निलंबित करते हुए, निलंबन अवधि में मुख्यालय छपरा पुलिस केंद्र निर्धारित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद का बीते दिनों एक आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसमें थानाध्यक्ष के द्वारा किसी व्यक्ति से काम के बदले में 50 हजार की मांग की जा रही थी। दरसल आडियो में थानाधयक्ष किसी केस के सुपरविजन करने की बात कर रहे थे। जिसमें इनके द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। वही कॉल करने वाले व्यक्ति दूसरी तरफ से एटीएम से सिर्फ 20 हजार रुपये निकलने की बात कहकर कल सुबह में पैसा भेजने की बात कह रहा हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

 

उनके द्वारा पे फोन का नंबर भी मांगा जा रहा है, किन्तु थानाध्यक्ष द्वारा कैश भेजने की मांग किया जाता है। पैसा देने की बात करने वाला व्यक्ति केस में देरी करने की बात कहता हैं। जिसमें थानाध्यक्ष को मिठाई खिलाने की बात कही जाती है।वही इस आडियो के  इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कुछ लोगों के द्वारा इस ऑडियो को पुलिस पदाधिकारी को भी भेजा गया था। आडियो प्रसारित होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष ने ऑडियो की सत्यता की जांच के लिए आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी को जिम्मेवारी दी थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में उक्त ऑडियो क्लिप प्रथम दृष्ट्या सत्य पायी गयी है और अनुशासनिक कार्रवाई हेतु अनुशंसित किया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

जिसके आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार को समर्पित अनुशंसा के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस निरीक्षक सह मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद को संदिग्ध आचरण,अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र छपरा किया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सारण जिला में पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

 

 

 

Exit mobile version