Home चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ी एक बाइक की हुई चोरी, FIR...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ी एक बाइक की हुई चोरी, FIR दर्ज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खड़ी एक बाइक को अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा लिया गया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित के द्वारा चैनपुर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी देते हुए चैनपुर बाजार के नई बस्ती निवासी स्वर्गीय विजय राम के पुत्र पप्पू राम ने बताया कि वह चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई का कार्य देखते है वहां वह सुपरवाइजर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsपीड़ित पप्पू राम ने बताया कि वह रात्रि करीब 8:00 बजे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थित पुराने भवन  के सामने अपनी बाइक खड़ी कर अस्पताल में फिनायल लेने चला गया। वही जब वह 20 मिनट बाद वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक गायब है। जिसके बाद काफी खोजबीन किया गया किन्तु बाइक का कहीं पता नहीं चला, तब उसके  द्वारा इसकी सूचन चैनपुर थाना को दी गई। चुराया गया बाइक होंडा शाइन था। जिसका नंबर बीआर45 एफ 4726 था। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Exit mobile version