Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि कुछ माह पहले चैनपुर थाना से 300 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी जमीन पर रात्रि के पहर कुछ लोगों के द्वारा 5-6 नीले झंडे एवं एक लोहे के बोर्ड में पेंट किया हुआ डॉक्टर अंबेडकर की फोटो लगाते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के माध्यम से चैनपुर सीओ एवं थानाध्यक्ष से किया गया था, उस दौरान जब मौके पर प्रशासन पहुंची तो जमीन पर अतिक्रमण किए गए लोगों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा था, इसके बाद मामले में चैनपुर सीओ के द्वारा कुछ नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए जमीन पर अवैध कब्जा की बात बताई गई थी।
उक्त मामले में मंगलवार को सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जा अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार चैनपुर सीओ बबन पाल एवं बीडीओ शुभम प्रकाश और चैनपुर थानाध्यक्ष पहुंचे जिनके द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए गए सामग्रियों को कब्जे में लेते हुए चैनपुर थाना लाया गया, एवं जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। कार्रवाई के उपरांत स्थानीय कुछ ग्रामीण सड़क जाम कर दिए और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे, हालांकि जाम की सूचना पर तत्काल मौके पर चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामलों को शांत कराया और सड़क को जाम मुक्त किया गया है।