Home नालंदा शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग, कार से कुद लोगों...

शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग, कार से कुद लोगों ने बचाई जान

शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग

Bihar: नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोबरी पुल के समीप बेनार-सकसोरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात चलती कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, गाड़ी पर सवार चालक समेत अन्य तीन लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई, गाड़ी से कूदते ही कार धू-धू कर जलने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग
शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग

A sudden fire broke out due to a short circuit in a moving car on the Benar-Saksora main road near Sarobari bridge under Bind police station area of Nalanda district late on Tuesday night. As soon as it jumped off, the car started burning with smoke.

जानकारी के अनुसार कार मालिक सिकंदर कुमार बाजपेई गाड़ी की सर्विसिंग करा कर पटना से लौट जमुई अपने घर जा रहा था, कार अपनी रफ्तार में चल रही थी, इसी दौरान स्पार्क हुआ इंजन से धुआं निकलने लगा, उसे जब तक महसूस हुआ कार में आग लग गई तब तक कार बंद हो गई, चालक समेत अन्य तीन सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जब तक वह लोग गाड़ी से बाहर निकले कार पूरी तरह जलने लगी।

According to the information, car owner Sikander Kumar Bajpai was returning from Patna to Jamui after servicing the car, the car was going at its own speed, during this time smoke started coming out of the sparked engine, till he realized that the car caught fire. By the time the car stopped, the other three occupants including the driver jumped to save their lives, till they got out of the car, the car started burning completely.

इस संबंध में बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कार के मालिक सिकंदर कुमार ने आवेदन दिया है, शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है, कार सवार सभी 4 लोग सुरक्षित हैं, यूडी केस दर्ज किया गया है जांच चल रही है।

In this regard, Bind SHO Abhay Kumar told that the owner of the car Sikander Kumar has applied, it is being said that the fire started due to short circuit, all 4 people in the car are safe, UD case has been registered, investigation is going on. .

Exit mobile version