Home नालंदा आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने के बाद बहन की मौत, भाई...

आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने के बाद बहन की मौत, भाई की स्थिति गंभीर

Bihar: नालंदा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अमरपुरी गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने के बाद एक साढ़े चार साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके जुड़वा भाई को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती  कराया गया। हालांकि, इसी भोजन को खाने वाले अन्य 33 बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी हालत सामान्य है। वही घटना के बाद मृत बच्ची के पिता नीतीश कुमार के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की उनकी पुत्री की मौत आंगनबाड़ी में मिले खाने से हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने भोजन के बाद अस्वस्थ महसूस किया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। करण कुमार, जो मृत बच्ची का भाई है, उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए हाई सेंटर रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही सीडीपीओ सीमा कुमारी के द्वारा इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठंड या अन्य किसी कारण से बच्ची की मौत हो सकती है क्योंकि 33 अन्य बच्चों ने भी वही खाना खाया और वे ठीक हैं। भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम है। आंगनवाड़ी सेविका अर्चना कुमारी ने बताया कि सोमवार को केंद्र में 33 बच्चों को खाना परोसा गया था। भोजन के बाद बच्चे अपने-अपने घर चले गए और तब तक सभी ठीक थे।

हालांकि कल्याण बिगहा ओपी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, करण कुमार का इलाज जारी है और क्रांति कुमारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

Exit mobile version