Home औरंगाबाद शार्ट सर्किट से आगलगी में मां बेटी और सास की मौत 4...

शार्ट सर्किट से आगलगी में मां बेटी और सास की मौत 4 झुलसे

ns news

Bihar: औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतमपुर महादलित टोला स्थित गुरुवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग में मां बेटी और सास की मौत हो गई जबकि 4 लोग झुलस गए हैं, महादलित टोला स्थित तीन घरों में गुरुवार दोपहर आग लग गई, बिजली के खंभे से घर में गए बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट से आग लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतकों में रीना देवी पति संतलेश भुइयां 2 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी, सास गीता देवी पति विनय और मुनई भुइयां शामिल है, वही आग से झुलसे लोगों में विनय की पुत्री रीना कुमारी, प्रमोद भुइयां की पुत्री आरती कुमारी, पुत्र राहुल कुमार, देवन भुइयां की पुत्री रानी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम आशिष कुमार सिन्हा, एसडीएम विजयंत समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंची हालांकि इससे पहले तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और 4 लोग झुलस गए थे, तीनों घर बुरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गए, विनय के ससुर सीता भुइयां ने बताया कि घर के ऊपर से टंगा हुआ बिजली का तार में शार्ट सर्किट से फूस मेें आग पकड़ लिया, तेज धूप और लू के कारण आग तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया कि उनके दामाद विनय भुइयां अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल में ही रहकर मजदूरी का काम करते हैं घटना के समय वे घर पर नहीं थे एक दिन पहले अपना गांव मदनपुर थाना क्षेत्र के सरैया गए हुए थे वही एडीएम ने बताया कि सभी मृतक के आश्रित को चार-चार लाख मुआवजा का चेक दिया जाएगा, आग से जले घर को सही करने के लिए तीनों घरों के मालिकों को 11-11 हजार दिया जाएगा, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार दी जा रही है।

Exit mobile version