Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिड्डी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह 7 बजे के करीब शादी समारोह से लौट रहे लोगों का वाहन आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है, जिन का इलाज जारी है।
मृतक में शिवनारायण नाई एवं उनकी पत्नी का नाम शामिल है जबकि एक घायल एक महिला की पहचान आशा देवी पति रामजानी यादव के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए गुलाबी देवी पति हरवंश यादव जो कि चांद थाना क्षेत्र के चांद बाजार के निवासी हैं उनके द्वारा बताया गया मां मुंडेश्वरी घाम में गुलाबी देवी की पुत्री सरिता कुमारी की शादी थी दुगुधुवा से बारात आई हुई थी रात में विवाह संपन्न हुआ, 3 दिन बाद विवाहिता सरिता कुमारी की विदाई चांद स्थित घर से होनी थी, सभी लोग बुधवार की सुबह घर के लिए मुंडेश्वरी धाम से लौट रहे थे।
तभी बिड्डी मोड़ के समीप मैजिक वाहन चालक के द्वारा लापरवाही से आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्करा गई, जिसमें शादी समारोह में नाई का कार्य करने के लिए चांद थाना क्षेत्र के ही निवासी शिवनारायण नाई एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि गुलाबी देवी की बहन आशा देवी भी घायल हो गई, चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद शिवनारायण नई एवं उनकी पत्नी को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया।
सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे दोनों लोगों को चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया गया है, शादी के उत्सव के बाद अचानक इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।