Bihar: कैमूर जिले के भभुआ महिला थाने की पुलिस ने डेढ़ वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में पीड़िता के द्वारा भभुआ महिला थाने में आवेदन देते हुए शिकायत कि गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ राज के रूप में की गई है जो सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के निवासी है, पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ गिरफ्तार सौरभ राज को पुलिस के द्वारा भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पूरे मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया में पीड़िता के कुछ परिजन रहते हैं, जहां पीड़िता का आना जाना था, उसी दौरान उसी गांव के निवासी सौरभ राज से पीड़िता की दोस्ती हो गई जिसके बाद सौरव राज के द्वारा युवती से उसका मोबाइल नंबर मांग लिया गया और बातचीत होने लगी बातचीत के क्रम में ही सौरभ राज के द्वारा शादी का झांसा देते हुए युवती को गुमराह किया गया और शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया गया।
यह सिलसिला लगातार चलता रहा और डेढ़ वर्षों तक लगातार शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब पीड़ित युवती द्वारा शादी के लिए युवक के ऊपर दबाव बनाए जाने लगा तो युवक द्वारा शादी से साफ इनकार कर दिया गया, काफी प्रयास के बाद भी जब युवक के द्वारा शादी के लिए तैयार नहीं हुआ गया तो थक हार कर पीड़िता के द्वारा भभुआ महिला थाने में आकर मामले से जुड़ी शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की कार्रवाई में जुट गई और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरी तरफ पीड़ित युवती का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है पुलिस बारीकी से पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है।