Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि मृतक मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग में तैनात थे, घटना की सूचना पर उत्पाद अधीक्षक संजय राय, पूर्वी डीएसपी मनोज पांडेय समेत कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद नदी से जवान के शव को बाहर निकाला गया जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मुशहरी व सकरा थाना के सीमावर्ती इलाका दरधा में बूढ़ी गंडक नदी से सटे इलाके में शराब बनाने की सूचना पर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की देर रात पहुंची थी, इसी क्रम में दरधा मल्लाह टोला से एक धंधेबाज को टीम के सदस्यों ने पकड़ा, इसके बाद उसको साथ लेकर नदी पार कर रही थी, आरोपित शराब धंधेबाज के अलावा चार की संख्या में जवान नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे इसी बीच गहरे पानी में नाव पर सवार धंधेबाज का जवान दीपक के साथ विवाद हो गया गिरफ्त से बचने के धंधेबाज नदी में जवान को लेकर कूद गया उसे गहरे पानी में डुबो दिया जिस कारण दीपक की मौत हो गई और धंधेबाज तैरकर कर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर मुशहरी और सकरा थाने की पुलिस अधिकारी के साथ कई संख्या में जवान पहुंचे, 2 गोताखोरों की मदद से जवान के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, फिलहाल कोई भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा हैं चर्चा है कि नाव से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब किया है।