Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की सुबह बालू तस्करों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया है। तस्करों के द्वारा पथराव करते हुए ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया। इस घटना में गिधौर थाना के एसआई पंकज कुमार समेत तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधौर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित कटहरा नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का उठाव हो रहा है। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी थानाध्यक्ष व गिधौर थाने की पुलिस बाइक से ही सादे लिवास में निकल पड़े।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
हिरासत में लिए गए लोग गुगुलडीह गांव के मुकेश यादव, उसकी मां कलावती देवी और उसकी चाची सरिता देवी शामिल है। इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से बालू तस्करों में दहशत का माहौल बन गया है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया की पुलिस द्वारा लगातार बालू तस्करों पर हो रही कार्रवाई से हताश होकर तस्करों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बालू तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]