Home भगवानपुर व्यापार मंडल की सदस्यता रद्द होने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे...

व्यापार मंडल की सदस्यता रद्द होने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे दर्जनों किसान

व्यापार मंडल की सदस्यता रद्द होने की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे दर्जनों किसान

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के व्यापार मंडल की सदस्यता रद्द करने की शिकायत को लेकर प्रखंड के किसान स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां दर्जनों किसानों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि जब रामपुर एवं भगवानपुर प्रखंड एक में था, तब वे सभी भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत हीं व्यापार मंडल के सदस्य रहे हैं। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

तीन दशक पहले दोनों ही ब्लॉक का बंटवारा हुआ फिर भी वे सभी भगवानपुर प्रखंड व्यापार के सदस्य बने रहे हाल के दिनों में राजनीति के तहत साजिश के तहत उनकी मेंबरशिप को मतदान सूची से मुक्त कर दिया गया है जो कि काफी निंदनीय है उनका आरोप है कि मतदान सूची में हम सभी किसानों का नाम हटाने में वर्तमान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित कई संयुक्त रुप से किया गया है।

किसान ने बताया कि प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी यदि उनकी गुहार को सुनकर आवश्यक कार्रवाई नहीं करते हैं तो मतदान सूची से नाम हटाए गए हम सभी किसान जिला पदाधिकारी से गुहार लगाने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

Exit mobile version