Home सीतामढ़ी हाईवे पर रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक में जोरदार विस्फोट से पूरा...

हाईवे पर रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक में जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहला

आग बुझाते फायर बिग्रेड के कर्मी

Bihar: सीतामढ़ी जिले के स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर रुन्नीसैदपुर-भनस्पति स्थित धर्मकांटा के पास हाईवे पर रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक में जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद एक के बाद एक कर कई गैस सिलेंडर धड़ाम धड़ाम फटने लगे, ट्रक से आग की लपटें और धुएं उठे लगी, अच्छी बात यह थी कि सभी के सभी गैस सिलेंडर खाली थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग से जद में आया ट्रक
आग से जद में आया ट्रक

दरअसल धर्म कांटा के पास एक गैस रिफिलिंग करने वाली दुकान में आग लगने के बाद सिलेंडर लदा ट्रक भी उसकी जद में आ गया था दुकानदार घटना के बाद फरार हो गया, वही हर कोई इस बात के लिए गनीमत मना रहे थे कि सभी गैस सिलेंडर खाली थे, दुकानदार दिनेश शाह चंदवारा औराई थाने का रहने वाला है, वही इंडेन गैस एजेंसी वाला यह ट्रक लोड कर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर लौटने के लिए धर्म कांटा के पास हाईवे किनारे खड़ा था।

खाली गैस सिलेंडर

गैस रिफलिंग करने वाला दुकानदार शायद इसी ट्रक से गैस सिलेंडर खरीद बिक्री करता था, जिसके हिसाब के लिए ड्राइवर ने ट्रक खड़ा कर रखा था, तभी आग लगने से हादसा हुआ जिसके बाद आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि आग चुकी है, फायर ब्रिगेड को तुरंत बुला लिया गया था, सिलेंडर बिल्कुल खाली था वह भरा हुआ रहता तो आग पर काबू पाना बेशक मुश्किल होता है, थानाध्यक्ष के मुताबिक ट्रक में आग उस दुकान में लगी आग के कारण ही लगी है, पूरी घटना की जांच की जा रही है।

फटे गैस सिलेंडर
Exit mobile version