Home चैनपुर विवाहिता की हत्या के मामले में सास ससुर और पति हुए गिरफ्तार,...

विवाहिता की हत्या के मामले में सास ससुर और पति हुए गिरफ्तार, बेकसूर मासूम भी गए जेल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईदगहिया में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए दहेज को लेकर विवाहिता की हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में मृतका के पति दीपक मल्लाह, ससुर रामाशीष मल्लाह, सास सोमारी देवी का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

ज्ञात हो कि बीते, 11 जून 2022 की तिथि को ग्राम ईदगहिया में दीपक मल्लाह की पत्नी सुमन देवी की मौत हो गई थी, इस मामले में सुमन देवी के पिता दीनानाथ चौधरी पिता स्वर्गीय रामजी चौधरी ग्राम सरैया, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर के निवासी के द्वारा ससुराल वालों के ऊपर मोटरसाइकिल सहित अन्य मांग पूरी ना किए जाने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सास-ससुर एवं पति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

हालांकि उस दौरान मौके पर से सभी लोग फरार थे, जिस कारण से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, जानकारी के मुताबिक मृतक विवाहिता के दो छोटे पुत्र भी हैं जिसमें एक 1 वर्ष का जबकि दूसरा 3 वर्ष का है, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी इसी क्रम में शनिवार को सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए सास ससुर एवं पति को गिरफ्तार कर लिया गया मगर गिरफ्तार लोग जब थाना पहुंचे तो मृतका के दो छोटे बच्चों को भी गोद में लेकर आए उनका कहना था कि उनका देखभाल करने वाला कोई नहीं है, मजबूरन जब या जेल जा रहे हैं तो बच्चों को भी अपने साथ लेकर जाएंगे और वही साथ में रखेंगे।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सास ससुर और पति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज थी, तीन को गिरफ्तार किया गया मृतक विवाहिता के दो बच्चे भी हैं जो काफी छोटे हैं जो अपने पिता और दादा दादी के साथ रह रहे हैं, जब तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया तो छोटे बच्चे भी उनके साथ ही मौजूद रहे, बच्चे काफी छोटे हैं देखभाल करने वालों कोई नहीं है जिस कारण से गिरफ्तार सभी लोगों को बच्चों के साथ ही न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Exit mobile version