Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त शिकायत के आधार पर ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई गई जांच टीम में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय कामगार मौजूद रहे। ग्राम मदरा में जांच के दौरान पाया गया कि रीना देवी पति गुड्डू बिंद के द्वारा अपने कृषि परिसर में बिना विद्युत कनेक्शन अवैध रूप से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत तार में चोरी से अपना तार जोड़ते हुए विद्युत मोटर से खेत में पटवन किया जा रहा है।
जब विद्युत संबंध से संबंधित कागजात की मांग की गई तो उनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, मौके पर से पीवीसी तार को आंशिक रूप से कट करते हुए विद्युत चोरी के मामले में 1,41,964 रुपए का जुर्माना किया गया है। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।