Home चैनपुर विद्युत चिंगारी से 60 बीघा का धान जलकर हुआ राख

विद्युत चिंगारी से 60 बीघा का धान जलकर हुआ राख

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में विद्युत चिंगारी के कारण 60 बीघा के धान का बोझा जलकर राख हो गया, हालांकि सूचना पर पहुंचे दो-दो दमकल वाहन के द्वारा आग बुझाने के काफी प्रयास किया गया, मगर आग काफी फैल गई थी जिस कारण पूरी फसल जलकर राख हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए किसान बल्केश्वर सिंह पिता स्वर्गीय नंदकिशोर सिंह ने बताया ग्राम मोहम्मदपुर में स्थित उनके 60 बिगहे के धान का बोझा खलिहान में रखा गया था, खलिहान के बगल में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, ट्रांसफार्मर के विद्युत तार पर एक चिड़िया बैठी थी, अचानक चिड़िया विद्युत करंट की चपेट में आ गई और उससे गिरी चिंगारी से बगल में रखे गए धान के बोझों में आग पकड़ ली और तेजी से फैलने लगी।

तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाने को दिया गया जहां से दो अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगे मगर आग इतनी भयावह तरीके से फैल गई कि दमकल के प्रयास के बावजूद फसल को नहीं बचाया जा सका, यहां तक की फसल को बचाने के क्रम में किसान बल्केश्वर सिंह का मोबाइल भी आग गिर गया और वह भी जल गया, घटना की सूचना चैनपुर अंचल कार्यालय में चैनपुर सीओ को दिया गया है एवं मुआवजे की मांग की गई है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी सीओ अरविंद कुमार के द्वारा बताया गया आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है राजस्व कर्मी के माध्यम से क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद, नियमानुसार कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version