Home रोहतास पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह का किया खुलासा, 5 बाइक के साथ...

पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह का किया खुलासा, 5 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार

बरामद बाइक

Bihar: रोहतास जिले के नासरीगंज पुलिस के द्वारा बाइक लूट गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 5 बाइक के  साथ 2 चोरो को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के द्वारा बताया गया की 23 जुलाई की रात्रि में नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर मोड के समीप वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब 01: 30 बजे एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक  दाउदनगर की ओर से आ रहे थे। जो पुलिस को देखकर चेकिंग स्थल से पहले ही मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा करते हुए पकड़ लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहतास थाना

गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित राज, पिता सत्येन्द्र सिंह कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर निवासी  एवं प्रेम कुमार, पिता रामजी पासवान नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतिमी निवासी के रूप में की गई है। वही उक्त दोनों युवक से पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का कारण एवं उनके मोटरसाईकिल के कागजात की मांग की गई, तो बताया कि ये लोग राहगीरों से बाइक लूट तथा सार्वजनिक स्थानों से बाइक की चोरी करते हैं। बताया कि उनके पास से बरामद बाइक इनलोगों ने 22 जुलाई को भभुआ के अधौरा थाना क्षेत्र से लुटा है। उनके निशानदेही पर सोन नदी के किनारे छिपाकर रखा हुआ 3 जुलाई को नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतिमी से चोरी गए पल्सर बाइक और तीन अन्य बाइक पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित किया गया है । जिनमें से दो व्यक्ति रवि कुमार एवं सोहित कुमार को थानाध्यक्ष काराकाट के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जबकिं रोहित कुमार और प्रेम कुमार को नासरीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चोरी पांच बाइक भी बरामद किया गया है।

 

Exit mobile version