Home पश्चिमी चम्पारण लौरिया विधायक पर पड़ोसी ने लगाया आरोप कहा विधायक विनय बिहारी घर...

लौरिया विधायक पर पड़ोसी ने लगाया आरोप कहा विधायक विनय बिहारी घर नहीं बनने दे रहे

लौरिया विधायक पर घर नहीं बनने देने का पड़ोसी ने लगाया आरोप

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया विधायक विनय बिहारी पर उनके पड़ोसियों ने घर नहीं बनने देने का आरोप लगाया है, पड़ोसी ताराचंद साह ने अपने घर पर एक पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है कि विधायक के अत्याचार के कारण यह घर बिकाऊ है, हालांकि दोनों के बीच भूमि विवाद का मामला वर्षों से चल रहा है, उनके पड़ोसी ने इसका एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधायक विनय बिहारी
विधायक विनय बिहारी

योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा निवासी ताराचंद साह ने आरोप लगाया है कि विधायक घर बनाने से रोक रहे हैं, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, उनका कहना है कि घर बेचकर वह यहां से चला जाए वह लौरिया विधायक विनय बिहारी के पड़ोसी हैं, उनका कहना है कि घराड़ी की भूमि उसके नाम से बंदोबस्त है, 2 दिन पूर्व विधायक के कहने पर उनको थाना बुलाया गया थाना प्रभारी ने एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया।

वहीं योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ताराचंद साह का भूमि विवाद विधायक विनय बिहारी के साथ है, अंचलाधिकारी ने भूमि की पैमाईश के लिए दोनों पक्ष से कागजात की मांग की है, जिसमें विधायक ने अपना कागजात दे दिया है, लेकिन ताराचंद साह कागजात अभी तक प्रस्तुत नहीं किया है उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। ‌

वही विधायक विनय बिहारी का कहना है कि उनकी पुश्तैनी भूमि है, ताराचंद को 4 डिसमिल भूमि बंदोबस्त हुई है, उनके बंदोबस्त भूमि पर घर बनाने से कोई एतराज नहीं लेकिन वह बंदोबस्त से अधिक भूमि पर कब्जा कर लिया है इसलिए कागजात प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं मैंने उनसे कहा कि बंदोबस्ती के अतिरिक्त भूमि को छोड़ दे जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक रास्ता के रूप में किया जाएगा, राजनीतिक द्वेष की वजह से कुछ लोगों के बहकावे में आकर वह बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।

Exit mobile version