Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सूखा एवं गीला कचरा निष्पादन के लिए चैनपुर प्रखंड में प्रथम चयनित पंचायत चैनपुर में कार्यक्रम की शुरुआत चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा रिबन काटकर किया गया, मौके पर चैनपुर के मुखिया सविता सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, एसबीएम यशवंत कुमार, एसआरपी संदीप श्रीवास्तव एवं एलएसबीए सुनील कुमार मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घरों से सूखा एवं गीले कचरा के उठाव के लिए शुरू हुई कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर मुखिया सविता सिंह एवं प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया स्वच्छता को लेकर बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत चैनपुर प्रखंड के सभी 15 वार्डों में स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति हुई है, प्रत्येक वार्ड में दो स्वच्छता कर्मी है, जिनका चयन वार्ड सभा के माध्यम से किया गया है, इस तरह पूरे पंचायत में 30 स्वच्छता कर्मी है, प्रत्येक स्वच्छता कर्मियों को एक ठेला रिक्शा दिया गया है, जिस पर डस्टबिन रखें है, प्रत्येक घरों से जाकर गिला एवं सूखे कचरे का उठाव करेंगे।
इसके साथ ही दो ई रिक्शा भी पंचायत में उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर सूखा एवं गीले कचरे को लादकर निर्धारित स्थल पर लाया जाएगा, ई-रिक्शा के संचालन के लिए दो ड्राइवर एवं दो खलासी की नियुक्ति की गई है, जबकि पूरे पंचायत में देखरेख के लिए एक पंचायत पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति हुई है, शनिवार की दोपहर सभी स्वच्छता कर्मियों को ठेला रिक्शा, डस्टबिन, झाड़ू, कुदाल, टोकरी, कड़ाही आदि उपलब्ध करवाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई और हरी झंडी दिखाते हुए सभी को रवाना किया गया, आज से पंचायत के सभी वार्डों में कूड़ा उठाव का कार्य प्रारंभ हो गया है।
इसके साथ ही प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन भी वितरण किया गया है सभी परिवारों को यह जानकारी दी गई है कि घर के गिले कचरे का एक डिब्बे में जबकि सूखे कचरे को एक डब्बे में लोगों के द्वारा रखा जाएगा, सफाई कर्मी उनके घर पहुंचेंगे और उस कचरे को अपने डस्टबिन में लादकर ई रिक्शा के माध्यम से कचरा डंपिंग स्थल पर लाया जाएगा।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम फेज में चैनपुर, इसिया, मेढ़ एवं अमांव पंचायत में किया गया है, जिसका प्रथम उद्घाटन चैनपुर में शनिवार को हुआ, आयोजित कार्यक्रम में सभी स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता से संबंधित कार्य करने के लिए सामग्रियों का वितरण किया गया है, लोगों से अपील की गई है घर से निकलने वाले कचरे को इधर ना फेंके जो उन्हें डस्टबिन उपलब्ध करवाया गया है सूखा एवं गीला कचरा निर्धारित डिब्बे में रखें स्वच्छता कर्मी वहां पहुंचेंगे और उनको लाकर डंपिंग स्थल पर रखेंगे।
मौके पर उदयरामपुर मुखिया इमरान खान, मेढ़ पंचायत के मुखिया कालिका प्रसाद सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व प्रखंड कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।