Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं दूसरी ओर जदयू और हम भी जल्द ही विधायक दल की बैठक करेंगे बता दें कि जब से जदयू से आरसीपी सिंह ने इस्तीफा दिया है तभी से बिहार में अचानक सत्ता पलटने की चर्चा तेज हो गई है कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव में मिल सकते हैं अगर ऐसा होता है तो बिहार में एक बार फिर नीतीश-तेजस्वी सरकार देखने को मिल सकती है।
इससे पहले दोनों पार्टियों ने साल 2015 में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था और जीत भी मिली थी लेकिन बाद में नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ते हुए बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी लेकिन खास बात यह है कि बिहार में लगातार राजनीतिक माहौल में बदलाव देखा जा रहा है उसके बावजूद जदयू की गठबंधन साथी भाजपा कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।
हाल ही में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए थे तो उन्होंने कहा था कि जदयू और भाजपा का गठबंधन 2024 लोकसभा ही नहीं बल्कि 2027 विधानसभा के साथ में चुनाव लड़ेगा लेकिन जदयू की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था और अब तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर साफ कह दिया है कि कल किसने देखा है।