Home भगवानपुर लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर...

लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 9 घायल

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरछ गांव में सोमवार की सुबह एक लड़की के साथ हो रहे छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आ रहा है। इस घटना में पहले पक्ष से 5 लोग तो वही दूसरे पक्ष से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पहले पक्ष के घायलों में गोबरछ गांव निवासी जितेंद्र राम के पुत्र शिव कुमार, स्वर्गीय रामवृक्ष राम के पुत्र जितेंद्र भास्कर, जयराम राम के पुत्र शिवम कुमार, जगदीश राम के पुत्र ओमप्रकाश रवि एवं स्वर्गीय रामबृक्ष राम के पुत्र जगदीश राम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थानाजानकारी देते हुए घायल जितेंद्र भास्कर के द्वारा बताया गया कि रविवार की शाम मेरी पतोहू एवं नातिन टहलने एवं शौच के लिए बाहर जा रही थी। इसी दौरान भीमराम का पुत्र प्रदीप कुमार लड़की का हाथ पकड़ कर घर में ले जाने लगा, वही लड़की ने शोरगुल किया तो काफी लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद दोनों तरफ से समझा-बूझकर मामला को शांत कराया गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह में दूसरे पक्ष के द्वारा बोली बोला जा रहा था। तभी दोनों तरफ से बकझक करते हुए मारपीट शुरू हो गई। दूसरे पक्ष से मारने वाले में गोबरछ गांव निवासी दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार, भीम राम एवं गहन राम द्वारा गणासा लाठी डंडा और लोहे का रड से मारपीट किया गया।

दूसरे पक्ष से घायलों में बुचनी राम, दिलीप कुमार, प्रभात कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। वहीं सदर अस्पताल से दूसरे पक्ष के सभी घायलों को हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। वही एक पक्ष का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्ष से कुल 9 लोग घायल है, जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में घायल सभी लोगों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर भेजा गया। जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सक  प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। अभी किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version