Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार आयोजित रोजगार मेले में सुपरवाइजर और गार्ड के लिए काफी संख्या में पहुंचे युवकों के द्वारा आवेदन दिया गया है, आवेदन लेने के उपरांत आवेदकों से प्रशिक्षण शुल्क के रूप में गार्ड के लिए 12500 जबकि सुपरवाइजर के लिए 42000 की मांग की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रोजगार मेले से संबंधित जानकारी देते हुए जिला नियोजन कार्यालय के माध्यम से पहुंचे वाईपी मिनिस्ट्री लेवल ऑफ एंप्लॉयमेंट के कर्मी कृष्णकुंदन एवं एसआईएस कंपनी के कर्मी राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया, एसआईएस के माध्यम से गार्ड एवं सुपरवाइजर की बहाली के लिए रोजगार मेला लगाया गया है, जिसमें 100 से अधिक युवकों के द्वारा हिस्सा लिया गया, सभी के द्वारा आवेदन भरा गया है, सभी लोगों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा।
गार्ड के लिए प्रशिक्षण शुल्क 12500 एवं सुपरवाइजर के लिए 42000 शुल्क निर्धारित है, लिए गए शुल्क से सभी अभ्यर्थियों को रहने खाने की सुविधा सहित ट्रेनिंग और वर्दी दी जाएगी, प्रशिक्षण उपरांत युवकों को गार्ड और सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा, वहीं रोजगार मेले में पहुंचे काफी संख्या में युवकों के द्वारा भारी-भरकम ट्रेनिंग के नाम पर लिए जा रहे शुल्क की बात सुनकर वापस लौट जाया गया है।