Home समस्तीपुर रेल यात्री की पिटाई का वीडियो वायरल, दो चेकिंग स्टाफ निलंबित

रेल यात्री की पिटाई का वीडियो वायरल, दो चेकिंग स्टाफ निलंबित

निलंबित

Bihar: समस्तीपुर जिले के आरक्षित डिब्बे में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ मारपीट करने के आरोप में दो रेलकर्मियों को डीआरएम ने निलंबित कर दिया है, दरसअल घटना 2 जनवरी की है, इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समस्तीपुर रेल मंडल

बताया जा रहा है कि टीटीई गौतम कुमार पांडे और नरेश कुमार लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे थे, मुजफ्फरपुर से आगे आने पर दोनों ने टिकट की जांच शुरू की इसमें एक यात्री को अपना टिकट दिखाने के लिए कहा गया, इसी बीच यात्री और टीटीई के बीच बकझक हो गई।

ट्रेन के जनरल कोच में ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री को दो टीटीई ने नीचे पटक दिया, फिर दोनों ने यात्री की पिटाई कर दी, इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं, वायरल वीडियो होने के बाद डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लिया और वाणिज्य विभाग के दोनों टीटीई को निलंबित करने का आदेश दिया, हालांकि इससे संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है।

Exit mobile version