Home बिहार रेप मामले में सोमवार को आएगा फैसला, LJP सांसद प्रिंस राज को...

रेप मामले में सोमवार को आएगा फैसला, LJP सांसद प्रिंस राज को मिलेगी जेल या बेल

LJP सांसद प्रिंस राज

Hearing in Delhi Rouse Avenue Court in rape case complete, decision will come on Monday, LJP MP Prince Raj will get jail or bail

अदालत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Desk: बिहार एलजीपी (LJP)सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है, इस मामले में सोमवार को इस पर फैसला सुनाया जाएगा।

(LJP) लोकजनशक्ति पार्टी की एक कार्यकर्ता से रेप के आरोपित सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली है, LJP सांसद की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, इस मामले में कोर्ट के द्वारा 20 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा।

हालांकि सुनवाई के दौरान प्रिंस राज की याचिका का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने को लेकर कोर्ट से मांग की है, राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष दिल्ली पुलिस के द्वारा कहा गया है कि शिकायतकर्ता के दावे के तहत आपत्तिजनक कांटेक्ट वाली वीडियो को बरामद करने के लिए प्रिंस राज को हिरासत में लेना जरूरी है, जिसके बाद कोर्ट ने आज दोनों पक्ष की दलील सुनकर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल सोमवार को अपना फैसला सुनाएंगे।

ज्ञात हो कि समस्तीपुर के सांसद और लोकजनशक्ति पार्टी (पारस गुट) प्रिंस राज के विरुद्ध बलात्कार के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में सांसद चिराग पासवान के नाम का भी जिक्र है।

यह मामला प्रिंस राज के विरुद्ध दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में पार्टी के एक पूर्व कार्यकर्ता के द्वारा दर्ज करवाई गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके साथ नशा खिलाकर दुष्कर्म करने का कार्य किया गया है, एफआईआर में पीड़ित कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया है कि उनकी एक अश्लील वीडियो भी बनाई गई है, मामले में कही शिकायत दर्ज करवाने या मुंह खुलने की स्थिति में वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई है।

वहीं LJP सांसद प्रिंस राज पर लगे रेप के आरोप के मामले में सांसद चिराग पासवान के द्वारा भी प्रतिक्रिया दी गई है, जिसमें चिराग ने कहा है कि जो दोषी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए, चिराग पासवान में ANI से बातचीत में कहा कि “जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए” वही FIR पर अपना नाम आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “FIR में जहां मेरा नाम आया है. वहां कहा गया है कि इस बारे में मुझे जानकारी थी”

मैं भी कह चुका हूं कि मामला मेरी जानकारी में था और मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने कहा था कि अपराधिक मामला है, इसलिए इसे पुलिस में जाना चाहिए, वहीं इस मामले में आरोपी सांसद प्रिंस राज का अब तक कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

Exit mobile version