Home पटना राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर सीएम नीतीश और डिप्टी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम के जताई खुशी

ns news

Bihar: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर सीएम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया वो खुशी की बात है विपक्षी एकता की शुरुआत पटना से हुई थी बेंगलुरु में इसकी दूसरी बैठक होने के बाद अब तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि विपक्ष कमजोर हो पर विपक्ष के नेता ज्यादा मजबूत और गोलबंद हो रहे हैं, बीजेपी की साजिश की वजह से ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वही सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार म्यूजियम के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान सीएम ने बिहार म्यूजियम बनने की कई कहानी सुनाई, और मजाकिया लहजे में कहा कि 100 साल मे धरती खत्म हो जाएगी, नया टेक्नोलॉजी सब कुछ बर्बाद कर देगा आने वाली पीढ़ी के लिए चीजों को बचाना है, वही डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के इतिहास को मिटाया जा रहा है अगर कोई व्यक्ति सच बोलता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाती है, ऐसा लगता है जैसे अघोषित आपातकाल आ गया हो।

बिहार म्यूजियम बिनाले कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान सीएम ने अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ते हुए कहा जो इतिहास बचा है, उसे बचा कर रखिये हम तो 73 साल के हो गए हैं जीवन खत्म होने के कगार पर है हम तो चले जायेंगे नए लोगों के लिए इतिहास बचा लीजिए, पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच बनने वाले सब-वे का काम शीध्र तैयार करने का निर्देश दिया, यह म्यूजियम दुनिया का इकलौता म्यूजियम होगा, जहां डेढ़ किलोमीटर तक अंडरग्राउंड रास्ता होगा लोग जमीन के अंदर से पटना म्यूजियम से बिहार म्यूजियम तक आ-जा सकेंगे, सब-वे निर्माण में 400 करोड़ लगे या 500 करोड़ लेकिन जल्दी बनाइए।

Exit mobile version