Home चैनपुर रामगढ़ के शेखवलिया में बनेगा मिनी डैम टीम ने किया निरीक्षण

रामगढ़ के शेखवलिया में बनेगा मिनी डैम टीम ने किया निरीक्षण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में रामगढ़ बढ़ौना आदि पंचायतों में सिंचाई के लिए मिनी डैम निर्माण को लेकर लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के द्वारा संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थल का अवलोकन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

अभियंताओं की टीम के द्वारा मिनी डैम निर्माण का प्रारूप बनाकर पटना भेजा जाएगा, जहां से जल्द ही स्वीकृति मिलने की बात बताई जा रही है, इसके साथ ही बनरसिया माइनर से भरारी पंचायत के खरौली बसहां, भरारी तथा अन्य और गांव की सिंचाई के लिए बनरसिया बांध तथा बनरसिया से भरारी-सोंगर माइनर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए इंजीनियरों की टीम के द्वारा एस्टीमेट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।

दरअसल रामगढ़ पंचायत क्षेत्र सिंचाई से पूरी तरह से वंचित हैं, प्रत्येक वर्ष किसान सूखे की मार झेलते हैं, जिसका मुख्य कारण है आकाशीय बारिश पर निर्भरता बेसमय बारिश होने के कारण किसान खेती का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं, अभियंताओं की टीम के साथ मौके पर मौजूद मंत्री जमा खान के जिला प्रतिनिधि चंद्रशेखर गिरि एवं उदयरामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कबीर खान के द्वारा बताया गया मंत्री जमा खान के निर्देश पर मिनी डैम निर्माण के लिए निरीक्षण का कार्य लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के द्वारा चल रहा है, प्रारूप तैयार कर स्वीकृति के लिए पटना भेजा जाएगा, स्वीकृति मिलने के साथ ही काम प्रारंभ हो जाएगा, कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

Exit mobile version