Home बिहार राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा 7 दलों को मिलाकर बनी नई...

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा 7 दलों को मिलाकर बनी नई सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर

Bihar: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि 7 दलों को मिलाकर बनी नई सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती है, नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि हुए कुर्सी से चिपक कर बैठ गए हैं 2014 के नीतीश कुमार और 2022 की नीतीश कुमार जमीन आसमान का अंतर है जदयू के चुनावी प्रदर्शन में साफ तौर पर से देखा जा सकता है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर

दरअसल सुराज यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन समस्तीपुर में मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव तक महागठबंधन के दल साथ में रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इसमें फेरबदल संभव है, सरकार की स्थिरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2012 के बाद से बिहार यह छठा प्रयोग है, जिससे सरकार बदली है इससे बिहार के विकास पर बुरा असर पड़ा है और विकास की गति धीमी हुई है।

आगे उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र विकास का ब्लूप्रिंट जारी करेंगे, जिसमें समस्या के साथ उसके समाधान का भी मार्ग बताया जाएगा, उन्होंने कहा कि वे 2 अक्टूबर से पद यात्रा पर निकलेंगे इसके तहत गांव-गांव में हर घर दरवाजा खटखटाएंगे ताकि बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझ सके, पदयात्रा के बाद एक प्रयास किया जाएगा कि जो लोग जन सुराज यात्रा में अभियान के साथ चलने के लिए तैयार होंगे उनके साथ राज्य स्तर पर अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा कि राजनीतिक दल बनाना है या नहीं, सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रक्रिया पूरी तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी।

Exit mobile version