Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ऐसे मौसम में जोखिम को कम करने के लिए खुद को हाइड्रेट रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें, विभाग के मुताबिक पश्चिमी हवाओं का प्रवाह राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 72 घंटों तक जारी रहेगा इस कारण गर्मी अपने प्रचंड रूप में पहुंच जाएगी, शुष्क पश्चिमी हवा के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र विशेष रूप से दक्षिण मध्य तथा दक्षिणी पश्चिमी भाग में लू की प्रचंड स्थिति बनने वाली है ऐसे हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
राज्य में 72 घंटे तक हीट वेव यानी हीट कर्फ्यू के दौरान दोपहर के समय अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड होगा कहीं-कहीं दिन का तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है, 72 घंटे में मौसम के हिट प्रभाव को देखते हुए नागरिक को विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों से अपील की है कि वे सीधे धूप की विकिरण से बचे सावधानी बरते और दोपहर 12 से 3 के बीच घर से बाहर ना निकले।
मौसम विभाग ने पश्चिमी बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और दक्षिणी क्षेत्र दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद और दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अररिया में लू को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है।